चरित्र पर शंका कर कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला करने का आरोपित पति गिरफ्तार

चरित्र पर शंका कर कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला करने का आरोपित पति गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चरित्र पर शंका कर कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला करने के आरोपित पति को कोटड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोटड़ी थाना प्रभारी महावीरप्रसाद ने बताया कि रामनगर निवासी शंकर पुत्र भूरालाल माली ने पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुये 22 मार्च को उसके साथ झगड़ा और मारपीट कर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। हमले में पत्नी घायल हो गई थी। इसे लेकर पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। पुलिस ने जांच के बाद आज इस मामले में आरोपित पति शंकर माली को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story