दर्दनाक हादसे में ढाई साल की मासूम बच्ची सहित पति-पत्नी की मौत

दर्दनाक हादसे में ढाई साल की मासूम बच्ची सहित पति-पत्नी की मौत
X

सीकर। जिले के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में ढाई साल की मासूम बच्ची सहित पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब शाहपुरा थाना क्षेत्र के चतरपुरा निवासी राजेंद्र गुर्जर (28) अपनी प्रेग्नेंट पत्नी अनू गुर्जर (22) और ढाई साल की बेटी अयांशी के साथ बाइक पर मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। रास्ते में मूंगफली के छिलकों से भरा ट्रक उनकी बाइक पर पलट गया। तीनों करीब 24 घंटे तक छिलकों के ढेर में दबे रहे। परिजन और ग्रामीण सोमवार सुबह तीनों के शव मिलने पर आक्रोशित हो गए। शाहपुरा-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जाम लगा दिया। परिजन ने 50 लाख रुपए मुआवजे और परिवार के सदस्य को संविदा नौकरी देने की मांग की। हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे धाराजी घाटी के पास हुआ। राजेंद्र अपनी पत्नी और बेटी को लेकर अजीतगढ़ के जगदीश धाम मंदिर दर्शन के लिए निकला था। इसी दौरान मूंगफली के छिलकों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पर पलट गया।

परिजन लगातार कॉल कर रहे थे, लेकिन दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे थे। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन शाहपुरा थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो आखिरी लोकेशन घटनास्थल के पास मिली। अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट ने बताया कि रविवार को ट्रक के आगे का हिस्सा हटाया गया था। सोमवार सुबह जब छिलकों का ढेर हटाया गया तो नीचे तीनों के शव मिले। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया।

सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ग्रामीणों ने शाहपुरा-अजीतगढ़ मार्ग पर जाम लगाकर मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की। पुलिस के अनुसार, राजेंद्र गुर्जर किसान था। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है। मृतकों के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया समझाइश के बाद शुरू की गई।

Tags

Next Story