, ईरान पहुंचे पाकिस्तानी पीएम शहबाज के बदले सुर: भारत के साथ शांति वार्ता चाहता हूं'

भारत के साथ शांति वार्ता चाहता हूं
X

$ भारत से 'बचाने' के लिए ईरान को शुक्रिया',

$ शहबाज शरीफ की जुबां पर आ ही गई सच्‍चाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को ईरान में कहा कि वह भारत के साथ कश्मीर, आतंकवाद, जल और व्यापार समेत सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए शांति वार्ता करने को तैयार हैं। शरीफ अपनी चार देशों की यात्रा के दूसरे चरण में तुर्किये से तेहरान पहुंचे। यहां ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सादाबाद पैलेस में उनका स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और राष्ट्रपति पेजेशकियन के साथ उनकी बातचीत हुई।


चार दिन के युद्ध में पाकिस्तान विजयी रहा- शहबाज

राष्ट्रपति पेजेशकियन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में शरीफ ने कहा, हम भारत के साथ शांति वार्ता को तैयार हैं। हम कश्मीर और जल मुद्दे समेत सभी विवादों को बातचीत से सुलझाना चाहते हैं, साथ ही व्यापार और आतंकवाद विरोधी उपायों पर भी चर्चा को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर भारत ने युद्ध का रास्ता अपनाया, तो पाकिस्तान जवाब देने को तैयार रहेगा। 'अगर वो आक्रामक रुख अपनाते हैं, तो हम अपनी सरजमीं की रक्षा करेंगे… जैसे कुछ दिन पहले किया। शरीफ ने कहा, लेकिन अगर भारत शांति की मेरी पेशकश को स्वीकार करता है, तो हम दिखाएंगे कि हम सच में शांति चाहते हैं- पूरी ईमानदारी और गंभीरता से'। इस दौरान शहबाज शरीफ ने दावा किया कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई चार दिन की लड़ाई में पाकिस्तान विजयी रहा।

भारत ने कहा- सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर होगी बात

वहीं भारत ने स्पष्ट किया है कि वह केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हालात अप्रैल 22 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद और बिगड़ गए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले करने की कोशिश की, जिनका भारत ने सख्ती से जवाब दिया। 10 मई को दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच बातचीत के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

Tags

Next Story