ICT के फैसले से पहले ढाका दहला: शेख हसीना विरोधी प्रदर्शन के बीच बम धमाका, उपद्रवियों पर दिखते ही गोली मारने के आदेश

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) के अहम फैसले से पहले माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। सोमवार देर शाम शहर के गुलशन इलाके में अचानक हुए बम धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी। धमाके के तुरंत बाद कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने हिंसा शुरू कर दी, जिसके बाद सरकार ने हालात काबू में रखने के लिए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, धमाके में कई लोग घायल हुए हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ढाका में पिछले 48 घंटों से शेख हसीना सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं। ICT का फैसला ऐसे समय में आने वाला है जब विपक्षी समूह सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगा रहे हैं। हिंसा की आशंका को देखते हुए राजधानी में अर्धसैनिक बलों और रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की तैनाती बढ़ा दी गई है।
सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर भी निगरानी सख्त कर दी है, ताकि अफवाहें और भड़काऊ संदेश फैलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सुरक्षा एजेंसियां पूरे शहर में हाई अलर्ट पर हैं और आशंका जताई जा रही है कि फैसले से पहले और भी गुट माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।
