हलचल की खबर का असर:: सटोरियों के ठिकानों पर छापेमारी, कई गिरफ्तार, बाकी भूमिगत, कार्रवाई से पहले ही कुछ सटोरियों तक पहुंच गई थी सूचना

भीलवाड़ा BHN. हलचल में प्रकाशित खबर - शहर में कदम-कदम पर सटोरियों के ठिकाने, केबिनों में काटी जा रही सट्टा पर्चियां, जानकर भी अनजान बनी है पुलिस- का बड़ा असर देखने को मिला। खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटे बाद ही शहर की पुलिस हरकत में आई और विभिन्न इलाकों में सटोरियों के ठिकानों पर छापेमारी की।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ सटोरिये तो हत्थे चढ़ गए, लेकिन कई सटोरिये भूमिगत हो गए। चर्चा है कि सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों को कार्रवाई की सूचना पहले ही मिल गई थी, जिसके चलते कई सटोरिये मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
भीमगंज थाना पुलिस ने दूधाधारी मंदिर और झलकारी बाई सर्किल क्षेत्र में दबिश देते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया। इनमें अब्दुल मजिद से २६६० रुपये, कैलाश से २२०० रुपये और धर्मेंद्र से १६२० रुपये नकद तथा सट्टा पर्चियां बरामद की गईं।
वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ला चौराहा क्षेत्र में कार्रवाई की और कुछ सटोरियों को हिरासत में लिया। प्रताप नगर थाना पुलिस ने भी सटोरियों के ठिकानों पर दबिश दी, जहां कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया।
शहरवासियों का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई स्वागतयोग्य कदम है, लेकिन यदि सटोरियों को कार्रवाई की सूचना पहले से मिलती रही, तो ऐसे अभियान आधे अधूरे साबित होंगे। लोगों ने अपेक्षा जताई कि इस बार सट्टा कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो, ताकि शहर में यह अवैध गतिविधि पूरी तरह खत्म हो सके।
