हलचल की खबर का असर-: हरकत में आये जिम्मेदार, जब्त की कथित गौ मांस वाली जेकलिंक्स की थैलियां, मचा हड़कंप, खाली थैलियां में यही भरे थे पापड़

X

भीलवाडा हलचल । शहर में गौ-मांस से बने तेलीय पापड़ पापड़ी बिकने की खबर से हडकम्प मच गया । हलचल में खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस, रसद और चिकित्सा महकमा हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई शुरु कर शहर में बिक रही जेक लिंक्स की थैलियो को जप्त कर लिया। इस कार्रवाई के बाद अन्य दुकानदारो मे भी हडक़म्प मचा हुआ है । हिन्दु संगठन के कार्यकर्ता ने भी अपने स्तर पर अन्य दुकानों पर भी खोजबीन शुरु की है।

बता दें कि हलचल की खबर पर शहर कोतवाल गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने चितोड़ वालो की हवेली के निकट कार्यवाही करते हुये एक दुकान से जैक लिंक्स की थैलियो को हटवाया गया। साथ ही जिला रसद अधिकारी द्वारा कार्यवाही शुरू की गई । गजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में पुछताछ करने पर उक्त दुकानदार ने बताया कि कमाल के कुएं के निकट श्री हरि ट्रेडर्स के यहां से खाली थेलियां खरीदी । इन थैलियों में बाद में स्थानीय स्तर पर पापड पापडी पैक किये गये । इसमें किसी प्रकार का गौ मांस नही है, लेकिन जो खाली जेक लिंक्स अमेरिका की कंम्पनी की थैलिया खरीदी थी, उन पर बीप लिखा हुआ था। जिसे उसने स्थानीय दुकानदारो को बेच दिया । उधर हिन्दु जागरण मंच जिला संयोजक मनोज सोनी ने इस तरह की पैकिग थेलियां नही खरीदने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि आज प्रातकाल सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने चितौड वालो की हवेली के निकट स्थित दुकान से शीतला सप्तमी के पर्व को लेकर तलीय खाद्य सामग्री खरीदी थी । घर जाकर देखा तो अमेरिका की जेक लिंक्स थैलियो पर बीप लिखा हुआ था । इसे लेकर अग्रवाल ने कार्यवाही की मांग की थी।

Next Story