भीलवाड़ा में ऑनलाईन वेबसाईट पर सटटे की आईडी बनाकर खाईवाली , 5 युवक गिरफ्तार, मची खलबली कई भूमिगत,सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना पुलिस, साईबर सैल व डीएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये ऑनलाईन वेबसाईट पर सटटे की आईडी बनाकर खाईवाली करने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।इनमे कुछ नामचीन बताये गए हे .
सदर थाना प्रभारी कैलाशचंद्र विश्नौई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेश से जुआ व सट्टा की रोकथाम के लिए एएसपी पारस मल जैन के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीती रात दो युवक द्वारा अलग अलग स्थानो पर अपने मोबाईल फोन में ऑनलाईन वेबसाईट पर किकेट मैचो पर सटटा लगाने के लिये आईडी बनाकर खाईवाली करते घुमने की सूचना साईबर सैल व डीएसटी से सदर थाना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस टीम ने तलाश कर हरणीकलां निवासी विनोद चौधरी 30 पुत्र बद्री लाल जाट को डिटेन किया। इसके मोबाईल फोन का विश्लेषण करने पर पुलिस ने पाया कि मोबाईल फोन में किक्रेट मैचो पर ऑनलाईन वेबसाईट पर आईडी बनाकर करीब 65 लाख रुपये की सटटे की खाईवाली की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित विनोद को गिरफ्तार कर 23 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया। उससे अनुसंधान कर अपराध में संलिप्त अन्य आरोपित भदादा मोहल्ल निवासी मनीष , आसजी का बाग, बड़ला चौराहा निवासी दीपक भदादा , हलेड़ निवासी भगवती लाल जाट को गिरफ्तार किया गया। इनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
इसी तरह एक अन्य कार्रवाई के तहत हनुमान मार्ग आजाद नगर निवासी गोपाल दास धिरवानी उर्फ गोपी सिंन्धी 35 पुत्र प्रेमचंन्द धिरवानी सिन्धी को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।गोपाल दास से पूछताछ कर उसके मोबाइल का विश्लेष्ण किया तो फोन में क्रिकेट मैचो पर ऑनलाईन वेबसाईट पर आईडी बनाकर करीब 25 लाख रुपये की सटटे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुराधान प्रारम्भ किया गया। आरोपित को पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है । पुलिस का कहना है कि संलिप्त अन्य आरोपितों को तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। इस कार्रवाई में साइबर सेल के आशीष कुमार, दीपक, किशोर सिंह, पिंटू कुमार, जितेन्द्रसिंह , डीएसटी के कालुराम, गोपालराम, कन्हैयालाल, शंकरलाल, घीसूलाल के साथ ही सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार, एएसआई अनवर हुसैन, दीवान जयप्रकाश, नारायण लाल, गजराज सिंह, कांस्टेबल विनोद, सत्यनारायण, महिला कांस्टेबल मुन्ना, पूजा व चालक पर्वत सिंह शामिल थे। पुलिस की इस कार्यवाही से आज दिन भर चर्चा होती रही . पकड़े गए लोगो के नाम चर्चा में आने के बाद कई जुआ व सट्टा और पॉपर्टी से जुड़े लोग भी भूमिगत हो गए .
