भीलवाड़ा में गूंजे महात्मा फुले अमर रहे के उद्घोष: निकाली विशाल शोभा यात्रा:महिलाएं और बच्चे भी हुए शामिल, प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल , संपत माली) । महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भीलवाड़ा में शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और मालियों के नोहरे से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।रेली का जगह जगह स्वांगत किया गया।
महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर देवरिया। बाला जी के पास ओर श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर ने पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि के बाद नेहरू रोड मालियों के नोहरे से भव्य शोभा यात्रा निकाली बड़ी संख्या में समाज के लोग व बच्चे परिवारजनों के साथ वाहन शामिल हुए। वाहन रैली का आकर्षण डीजे और और उसकी धुन पर महिलाएं नाचते हुए चल रही थी।
इस दौरान जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया और महात्मा ज्योतिबा फुले के जमकर जयकारे लगे। मालियों के नोहरे से प्रारंभ होकर श् महाराणा टॉकीज, सूचना केंद्र, महिला आश्रम, रोडवेज बस स्टैंड, देवरिया बालाजी, संजय कॉलोनी होते हुए शोभा यात्रा मालियों के नोहरे पर संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। पुर रास्ते जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए।
माली सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले 19वीं सदी में स्त्रियों के अधिकारों, अशिक्षा, छुआछूत, सतीप्रथा,विधवा-विवाह, अंधविश्वास और रूढ़ियों की बेड़ियां तोड़ने के लिए लंबा संघर्ष किया और कुरूतियो को मिटाते हुवे देश मे अपनी अलग पहचान स्थापित की.
इस अवसर पर समाज के लोगों ने ज्योतिबा फूले के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया, जिसमें समाज में फैली अनेक कुरीतियों को बंद करना और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया. साथ ही, समाज के उत्थान के लिए महात्मा फुले द्वारा बताए गए कदमों पर चलें और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने पर भी बल दिया गया.