भीलवाड़ा में मंदिरों से लेकर घरों तक आज रात गूंजेगा – नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की, दुल्हन की तरह सजे मंदिर, उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

X

& जन्माष्टमी पर कृष्णमय होगी भीलवाड़ा नगरी

&श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भीलवाड़ा हलचल ,भीलवाड़ा में मंदिरों से लेकर घरों तक आज रात गूंजेंगे नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की को लेकर मन में आस्था, चेहरे पर उल्लास और कान्हा के जन्म की खुशियां बांटने के लिए शहर के वस्त्र नगरी के मुख्य मंदिरों में शुक्रवार को दिनभर तैयारियां चलती रहीं लोगों ने घरों और मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकियां सजाते रहे और बाजारों में सजावट के सामानों की खरीदारी कीऔर आज सुबह दे इन्हे अंतिम रूप दिया जा रहा हे ,।मध्यरात्रि में कान्हाजी के प्रगटने के साथ ही पंचामृत अभिषेक होगा।

भीलवाड़ा नगरी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भक्ति से सरोबार होगी। शहर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास छाएगा। जन्माष्टमी को लेकर प्रसिद्ध मदनमोहनजी सहित अन्य कृष्ण मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है।

वहीं, इस अवसर पर उमडऩे वाली हजारों भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस-प्रशासन भी शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यवस्थाओं में जुटा है। गौरतलब है कि जन्माष्टमी पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। जिले के विभिन्न गांवों-कस्बों के अलावा दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालु भगवान दर्शनों के लिए यहां आएंगे।

संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी ने बताया कि हर साल झांकियों के दौरान मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगती हैं। इस बार भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए स्वयंसेवकों और पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।रात 12बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा,

दूदाधारी मदिर में झाकिया तो सजाई गई हे मलखंभ और दही हांडी के पारम्परिक उत्सव् को देखने लोगो की भीड़ जुटेगी , पेच के बालाजी ,हठीले हनुमान मंदिर ,गणेश मंदिर ,शनिदेव मंदिर के साथ ही शहर और गावो के मंदिरों से लेकर घरों तक आज रात नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के उद्घोष गूंजेंगे,

बाजारों में दिनभर लोग करते रहे खरीदारी

शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार आजाद चौक ,ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में लोग सजावट के सामानों की खरीदारी करते रहे। लोगों ने मनपसंद कपड़ों और कृत्रिम फूलों की खरीदारी की।इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण और लड्डू गोपाल की मूर्तियों के साथ ही वस्त्रों की भी खरीदारी की। इस बार बाजारों में सबसे अधिक नए डिजाइन के सजावट के सामानों मांग रही।

मध्यरात्रि का विशेष आयोजन

आधी रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य के समय पंचामृत से अभिषेक होगा। इसके बाद विशेष आरती और भजन संध्या का आयोजन होगा। मंदिरों में गूंजते भजनों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्त झूम उठेंगे। जन्मोत्सव के तुरंत बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

जन्माष्टमी पर हर साल उमड़ने वाली विशाल भीड़ को देखते हुए इस बार भी प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। संकट मोचन , पेच के बाला जी मंदिर परिसर और मुख्य बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष यातायात पुलिस दल को लगाया गया है।

भक्तिमय होगा माहौल

शहर के मंदिरों में होने वाले भजन संध्या कार्यक्रमों में स्थानीय भजन मंडलियां और कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पूरे वातावरण में *“नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की”* और *“गोपाल, गोविंदा, गोकुल नंदन”* जैसे भजन गूंजेंगे।

भक्तजन ढोल, मृदंग और झांझ की थाप पर नाचते-गाते कान्हा के जन्मोत्सव का उल्लास बांटेंगे। छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजे दिखाई देंगे। इनकी झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां उत्सव में चार चांद लगाएंगी।

हर साल की भांति इस वर्ष भी मंडपिया चारणान में कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव मनाया जाएगा और मटकी फोड़ी जाएगी और विशेष भजन संध्या का रस मिलेगा भक्तजन के आनंद का महोत्सव है जिसमें गायक कलाकार बकसू प्रजापत एंड पार्टी रात को 12:00 बजे प्रसाद वितरण होगा पंच रस और पंजरी का चारभुजा नाथ के लगेगा भोग गांव के सभी पंच पटेल और सामाजिक कार्यकर्ता किशन प्रजापत प्रभु जी भाटी,सुरेश सिंह , रतन दास और मंदिर के पंडित भंवर दास , भेरुजी जाट, बद्री लाल जाट, देवा लाल गाडरी, नंदलाल गुर्जर , सांवरिया वैष्णो, सभी गांव वालों को जन्मोत्सव की बधाई दी





Tags

Next Story