शाहपुरा में कुमाता ने फैंका मेल भ्रूण , कुत्तों ने नौचा,फैली सनसनी, केस दर्ज, महिला की शुरु की तलाश

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा कस्बे के कुम्हार मोहल्ले के बाशिंदों में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब उन्होंने कुत्तों को भ्रूण नौचते देखा। ग्रामीणों ने चार माह के इस मेल भ्रूण को कुत्तों से छुडवाया। पुलिस ने राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद भू्रण को दफना दिया । पार्षद की रिपोर्ट पर पुलिस ने कुमाता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
शाहपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक पितांबर ने बताया कि सोमवार सुबह कस्बे के कुम्हार मोहल्ले की एक गली में कुत्ते भ्रूण को नौंचते मिले। यह देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद नगर परिषद से जमादार को बुलवा कर भू्रण को कुत्तों से छुड़वाया। इसके बाद भू्रण को शाहपुरा के सेटेलाइट अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद भ्रूण को दफना दिया गया। एएसआई पितांबर ने बताया कि चार माह का यह मेल भ्रूण था। कुछ घंटों पूर्व ही इस भू्रण को किसी कुमाता ने फैंका था। पुलिस ने पार्षद मोहनलाल की रिपोर्ट पर अज्ञात कुमाता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच करते हुये इस कुमाता तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
