बड़लियास थाना इलाके में वारदात- दिनदहाड़े घर से नाबालिग लडक़ी का अपहरण, बाइक पर बैठा ले गया अपहरणकर्ता

X
By - bhilwara halchal |13 Jun 2024 3:04 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। बड़लियास थाना इलाके से दिनदहाड़े एक नाबालिग लडक़ी के अपहरण का मामला सामने आया है। वारदात के समय नाबालिग घर पर अपनी छोटी बहन के साथ अकेली थी। अपर्हृत बालिका की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी 13 साल 9 माह की बेटी 12 जून को घर पर छोटी बहन के साथ थी, जबकि परिवादिया खेत पर थी। सुबह 11 बजे परिवादिया की नाबालिग लडक़ी को अज्ञात अपहरणकर्ता घर से बाइक पर बैठाकर ले गया। अपर्हृत नाबालिग लहंगा व काले रंग का टी शर्ट पहने हुये थी । उसका रंग गेहुंआ, लंबाई करीब 4.5 फीट है । पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादस के तहत केस दर्ज किया है।
Next Story
