दो रेल यात्रियों के साथ वारदात, एक का लैपटॉप व मोबाइल, दूसरे का कुवैत का वीजा, नकदी व दस्तावेज चोरी

दो रेल यात्रियों के साथ वारदात, एक का लैपटॉप व मोबाइल, दूसरे का कुवैत का वीजा, नकदी व दस्तावेज चोरी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। दो रेल यात्रियों के साथ चोरी की वारदात सामने आई है। इनमें एक यात्री का प्लेटफार्म से लैपटॉप व मोबाइल, जबकि दूसरे का ट्रेन में सफर के दौरान नकदी व दस्तावेज रखा बैग चोरी हो गया। भीलवाड़ा जीआरपी इन मामलों की जांच कर रही है।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार, नीलकंठ विहार, बैनाड़, जोटवाड़ा जयपुर निवासी प्रेमप्रकाश पुत्र अंबालाल पांचाल को चित्तौडग़ढ़ से चेतक एक्सप्रेस से जयपुर जा रहा था। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उतर कर ढाबे पर खाना खाने चला गया। ढाबे से लौटने के बाद वह प्लेटफार्म नंबर चार पर सो गया। उसे नींद आ गई। इसके बाद बदमाश, उसका बैग चुरा ले गये। बैग में लैपटॉप, मोबाइल व कपड़े थे। कुछ देर बाद नींद खुली तो बैग गायब मिला। रातभर वह अपना बैग तलाश करता रहा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। सुबह जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद महिला कांस्टेबल राममूर्ति के साथ उसने बैग की तलाश की तो बैग मिल गया, लेकिन लैपटॉप, मोबाइल व पेंट-शर्ट नहीं मिली।

दूसरी वारदात रतलाम के मोहन नगर निवासी मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्मद सलीम के साथ हुई। जीआरपी सूत्रों का कहना है कि मोहम्मद शकील ट्रेन के जनरल कोच में जयपुर से रतलाम जा रहा था था। भीलवाड़ा स्टेशन से पहले उसने अपना बैग सीट के नीचे रख दिया और भीलवाड़ा स्टेशन पर बैग संभाला तो बैग नहीं था। यह बैग चोरी हो गया। बैग में कुवैत का वीजा, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मेडिकल रिपोर्ट, आधार कार्ड और 1500 रुपये की नकदी व कपड़े थे। जीआरपी ने मोहम्मद शकील की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story