स्कूलों में चोरी की वारदातों का खुलासा: जहाजपुर पुलिस ने दो और आसींद पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार, इको कार व पिकअप जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। स्कूलों में चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुये जहाजपुर पुलिस ने दो, जबकि आसींद पुलिस ने स्कूल के ही पूर्व अध्ययनरत छात्र सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में काम ली गई ईको कार व पिकअप व 13 गैस सिलेंडर बरामद किये हैं।
जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक के अनुसार 30 मार्च को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धौड़ के प्रधानाचार्य दिनेशकुमार रेबारी ने थाने में रिपोर्ट दी कि 25 मार्च को राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय धौड़ के रसोईघर का ताला तोडक़र चोर दो भरे हुये गैस सिलेंडर, जबकि नजदीकी विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोगा का खेड़ा से भी एक गैस सिलेंड चोरी हो गया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की। तफ्तीश के बाद पुलिस ने इस मामले में शक्ताजी का खेड़ा, काछोला निवासी दिलखुश 25 पुत्र जगदीश मीणा व नारायण 35 पुत्र नानालाल मीणा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होंने उक्त नकबजनी की वारदात के साथ ही शक्करगढ व काछोला क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही से वारदात में काम ली गई ईको कार व चोरी किये तीन गैस सिलेंडर व अन्य स्थानों से चोरी किये दस खाली गैस सिलेंडर बरामद कर लिये। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी राजकुमार के साथ एएसआई राजेश कुमार, कांस्टेबल सतवीर, रामचंद्र, दिनेा व राकेश ने अंजाम दिया।
उधर, आसींद थाना पुलिस ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाटीखेड़ा में हुई चोरी के मामले में सीसी टीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश कर चार आरोपितों सुनारों का मोहल्ला भगवानपुरा निवासी राजेश वैष्णव उर्फ राजु 25 पुत्र रामेश्वर वैष्णव, होली का चौक भगवानपुरा निवासी राहुलसिंह गहलोत 19 पुत्र रामेश्वर सिंह गहलोत रावणा राजपूत, किशनपुरा, आलमास निवासी मंगनीराम गाडरी 30 पुत्र देवीलाल गाडरी और पुराना कुशालपुरा, शंभुगढ़ निवासी भागचन्द वैष्णव 22 पुत्र रामप्रसाद दास वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी गया सामान और वारदात में काम ली पिकअप बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपित राजेश वैष्णव व भागचंद वैष्णव ने अपने साथियों के साथ मिलकर भगवानपुरा सहकारी समिति से गेहूं के 49 कट्टे चोरी कर ले जाना बताया है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी हंसपाल सिंह, एएसआई साइबर सेल आशीष मिश्रा, दीवान राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल मूल सिंह, महेंद्र सिंह, मनफूल, मांगीलाल, सुरेंद्र कुमार, चंद्रपाल, पिंटू, नटवर सिंह व रामावतार चौकी लुहारिया ने अंजाम दिया।