इंदौर के सीए शुभम लढ़ा के तार जुड़े भीलवाड़ा से, एक कर्मचारी और सीए के खिलाफ जांच शुरू, मचा हड़कम्प, संदिग्ध काम करने वाले कई सीए भूमिगत

आयकर विभाग इंदौर की टीम गांधीनगर में फोटो क्रेडिटअंकुर
भीलवाड़ा (विजय)। देश भर में सीए द्वारा की जा रही अरबों रुपयों की गड़बड़ी के तार भीलवाड़ा से पहले ही जुड़ चुके है लेकिन अब इंदौर के बड़े सीए और मूलत: भीलवाड़ा के ही रहने वाले शुभम लढ़ा के तार भी भीलवाड़ा जुड़ गए है और इंदौर से आयकर विभाग की टीम ने भीलवाड़ा पहुंचकर एक युवक के यहां छापा डाला। बाद में एक सीए के यहां कार्रवाई शुरू की है। सीए के खिलाफ एक के बाद एक हो रही कार्रवाई से कई संदिग्ध सीए भूमिगत हो गए है।
सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एक बड़े सीए शुभम लढा जो मूलत: भीलवाड़ा के ही बताए गए है, के कार्यालय पर आयकर विभाग ने छापा मारा था। वहां बड़ी मात्रा में घपले घोटाले की फाइलें मिली है। इन फाइलों में भीलवाड़ा में सीए का काम करने वाले एक युवक का भी जुड़ाव सामने आया। इस पर इंदौर से एक टीम हमीरगढ़ क्षेत्र स्थित मण्डपिया पहुंची जहां रामजी नामक युवक को दबोचा। पूछताछ करने पर उसने कहा कि वह तो गांधी नगर स्थित एक सीए के यहां काम करता है और कामकाज में उसके मोबाईल का उपयोग होता है। उसके बाद यह टीम गांधी नगर स्थित सुनील एसोसिएट के यहां पहुंची और यहां जांच पड़ताल शुरू की है।
भीलवाड़ा में एक के बाद एक सीए और सीए के नाम पर दूसरे लोगों द्वारा किए जा रहे कामकाज पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा तो कई संदिग्ध काम करने वाले सीए भी भूमिगत होते नजर आ रहे है। कुछ और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई से इन्कार नहीं किया जा सकता। अब तक हुई कार्रवाई के पीछे राजनैतिक चंदा, चिकित्सा क्लेम के साथ ही संगठनों के चंदों में हेर फेर और फर्जी रशीदों को लेकर घपले घोटाले शामिल बताए जा रहे है और ये लाखों करोड़ों में नहीं, अरबों रूपयों का घोटाला होने की चर्चा है।
