प्रोसेस हाउस मैनेजर पर हमले को लेकर औद्योगिक इकाई प्रबंधक मिले पुलिस अधीक्षक से, बदमाशों पर कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

प्रोसेस हाउस मैनेजर पर हमले को लेकर औद्योगिक इकाई प्रबंधक मिले पुलिस अधीक्षक से, बदमाशों पर कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सांवरिया प्रोसेस हाउस के मैनेजर सतीश बोहरा पर बुधवार शाम हुये हमले को लेकर औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों में रोष व्याप्त है। इस घटना को लेकर गुरुवार को प्रबंधकों ने एचआर प्रोफेशनल्स सोसायटी के बैनर तले पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया।

औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों ने पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में बताया कि पिछले काफी समय से ओद्योगिक संस्थानो से आस पास के असामाजिक तत्व चौथ वसुली कर फेक्ट्री मैनेजर, प्रशासनिक अधिकारियों को धमका रहे है। फैक्ट्री श्रमिको व ठेकेदार आदि को धमकाने के साथ साथ मारपीट करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इनके पीछे इनका मकसद यह है कि वे, ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर चौथवसूली कर सके। 3 जुलाई की शाम सांवरिया प्रोसेस हाउस के फेक्ट्री मेनेजर सतीश बोहरा की कार को चितोड़ रोड़ स्थित मण्डपिया स्टेशन के पास रोक लिया और बोहरा के साथ मारपीट कर कार में तोडफ़ोड़ कर दी। कार से दो लाख रुपये नकद व बोहरा के गले से 2 तोला सोने की चेन छीनकर ले गये। इस घटना में सोमसिंह, कन्हैया लाल गुर्जर, चिराग तथा तीन चार अन्य व्यक्ति शामिल थे। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि इस प्रकार पूर्व में भी चित्तोडगढ़ रोड पर आने वाली विभिन्न ओद्योगिक इकायों में कार्य करने वालो के साथ इस प्रकार घटनाये हो चुकी है। थानों में रिपोर्ट देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ नहीं होती है। ऐसे में ओद्योगिक संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारियो, श्रमिक, ठेकेदार, अधिकारियों में भय और आतंक का माहौल है। ज्ञापन में असामाजिक तत्वो घर शीघ्र कार्यवाही कराकर औद्योगिक वातावरण को खराब होने से बचाने की पुलिस अधीक्षक से मांग की है।

Tags

Next Story