IPS राजीव शर्मा बने राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक

1991 बैच के IPS अधिकारी राजीव शर्मा को राजस्थान पुलिस का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। गुरुवार शाम 5 बजे पुलिस मुख्यालय में राजीव शर्मा औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।
राजस्थान में DGP के चयन के लिए केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने सात वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नामों का पैनल तैयार किया था। इस पैनल में से तीन नामों की अंतिम सूची राजस्थान सरकार को भेजी गई, जिसमें राजीव शर्मा का नाम सबसे ऊपर था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके नाम पर अंतिम मुहर लगाई। बता दें की राजीव शर्मा की छवि एक ईमानदार, अनुशासनप्रिय और जनता से जुड़ने वाले अफसर की रही है। उन्होंने बीकानेर और भरतपुर रेंज में बतौर आईजी और कई महत्वपूर्ण जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने झालावाड़, दौसा, राजसमंद, जयपुर ट्रैफिक, भरतपुर और जयपुर जैसे संवेदनशील जिलों में कानून व्यवस्था को मजबूती दी है। वे इससे पहले राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी रह चुके हैं।
