आईपीएस जतिन की बजरी माफियाओं पर एक और कार्रवाई- नौ ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, आठ गिरफ्तार

X
भीलवाड़ा बीएचएन। आईपीएस (प्रोबेशनर) जतिन जैन की बजरी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी के तहत मांडलगढ़-बीगोद सीमा पर बजरी परिवहन करते नौ ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन ने बीती रात मांडलगढ़ और बीगोद थानों की सीमा पर कार्रवाई की। इस दौरान नौ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर आठ लोगों को पकड़ा। इनमें से दो को मांडलगढ़ पुलिस ने, जबकि सात ट्रैक्टर-ट्रॉली को बीगोद पुलिस ने जब्त कर आठ लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इससे पहले आईपीएस जैन ने मंगरोप थाना इलाके में कार्रवाई करते हुये तीन दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि इस मामले में मंगरोप थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया था।
Next Story