जज पर चप्पल फैंकने वाला इस्माइल गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश, जुटी भीड़, आरोपित ने मांगी माफी

जज पर चप्पल फैंकने वाला इस्माइल गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश, जुटी भीड़, आरोपित ने मांगी माफी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। न्यायिक अधिकारी पर चप्पल फैंककर न्यायिक कार्रवाई बाधित करने के जुर्म में इस्माइल उर्फ बाबू को कोतवाली पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपित को कोर्ट में पेश करने पर वहां भीड़ जुट गई और हंगामा भी हुआ। भीड़ की मांग पर आरोपित ने माफी मांगी। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसे कोर्ट से निकाल कर जेल ले जाया गया।

कोतवाली सूत्रों के अनुसार, कावांखेड़ा निवासी इस्माइल उर्फ पोंडिया उर्फ बाबू पुत्र छोटू खां चोरी के केस में जेल में बंद था। 27 मई को इस्माइल उर्फ बाबू को प्रकरण संख्या 1183/2022 में न्यायिक अभिरक्षा से न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय में पीठासीन अधिकारी अन्य न्यायिक पत्रावलियों में कार्यवाही कर रहे थे, तभी इस्माइल उर्फ बाबू ने अपनी पहनी हुई चप्पल पीठासीन अधिकारी पर फैंकी, जिससे न्यायिक कार्रवाई बाधित हुई। इस घटना को लेकर रीडर बबीता जैन ने कोतवाली में केस दर्ज करवाया था। अनुसंधान रसीद मोहम्मद ने प्रकरण की जांच के बाद इस आरोपित को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार किया। उसे आज कोर्ट में पेश किया। इसकी भनक लगते ही कोर्ट के बाहर भीड़ जुट गई। न्यायिक अधिकारी पर चप्पल फैंकने को लेकर भीड़ में रोष था। न्यायालय के बाहर भीड़ जुटने के बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। उधर, आरोपित इस्माइल के साथ मारपीट की आशंका के चलते अतिरिक्त पुलिस बल बुलवा लिया गया। एएसपी विमल सिंह नेहरा, डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई, डीएसपी सिटी, कोतवाली व सुभाषनगर थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने भीड़ से समझाइश की। ऐसे में लोगों ने आरोपित माफी मंगवाने की जिद पर अड़ गये।

इसके बाद आरोपित माफी मांगने के लिए तैयार हुआ और उसने न्यायालय के बाहर भीड़ के समक्ष माफी मांगते हुये कहाकि उससे गलती हुई है। वह दुबारा इस तरह की हरकत नहीं करेंगा। इस गलती के लिए मैं, माफी मांगता हूं। इसके बाद पुलिस आरोपित को सुरक्षा घेरे में लेकर वहां से निकाल कर जेल ले गई।

Next Story