जामनगर में गिरा जगुआर फाइटर प्लेन धु धु कर जला

जामनगर में गिरा  जगुआर फाइटर प्लेन धु धु कर जला
X

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान आज जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये हादसा जामनगर के कलावड रोड पर सुवरदा गांव के पास हुआ है। हादसे के बाद घटनास्थल पर धुएं का गुबार देखा गया है। जानकारों के मुताबिक, विमान के परखच्चे उड़ गए हैं और आसपास के इलाके में जा गिरे हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ हादसे की जगह पर जुटी हुई है।

जामनगर के एसपी प्रेम सुख डेलु ने कहा, "वायु सेना के (जगुआर) ट्रेनी विमान में दो पायलट थे। एक को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है। दूसरे पायलट को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है।"वहीं जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया, "जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है और उसने आग बुझा दी है। वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव के लिए यहां मौजूद हैं...नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है...विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ..

Next Story