स्थिति असमंजस पूर्ण: बातचीत के बाद जहाजपुर मामले का पेटाक्षेप , बोले सांसद अग्रवाल कहां आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

X

बुधवार सुबह यू दिखा  पड़ाव स्थल विडियो  दिनेश पत्रिया 

जहाजपुर (हलचल)। कस्बे में जलझूलनी एकादशी पर मस्जिद से हुए पथराव को लेकर आज महा पड़ाव के बाद प्रशासन और हिंदू संगठनों के बीच हुई बातचीत में सहमति बन जाने के बाद सांसद दामोदर अग्रवाल ने इस मामले के फटाक्षेप की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अधिकांश मांगों को मान लिया गया और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अधिकारियों से बातचीत के बाद अग्रवाल ने मंच से बातचीत की बिंदु वार जानकारी भी दी। इस मौके पर विधायक और हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। आप भी इस दुनिया क्या का सांसद अग्रवाल ने।



देर रात महा पड़ाव समाप्ति की घोषणा, स्थिति असंमजस पूर्ण

सूत्रों के अनुसार देर रात को कस्बे के बाजार खोलने पर सहमति बन गई थी और प्रशासन के साथ हुई बातचीत में शेष मुद्दों पर 15 दिन में कार्रवाई होने का आश्वासन मिला है। इसके बाद माह पड़ाव समाप्त करने की घोषणा कर दी गई





लेकिन बुधवार सुबह कस्बे में अस्मांजश की स्थिति नजर आई बस स्टैंड पर पड़ाव का टेंट अभी भी लगा हुआ है लेकिन वहां कोई नजर नहीं आया है मंडी भी बंद बताई जा रही है कुछ समय बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

Next Story