जेल बंदी आशिक की मौत, किडनियां खराब थी, चल रहा था इलाज

भीलवाड़ा बीएचएन। पोक्सो एक्ट के एक मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे विचाराधीन बंदी की जिला अस्पताल में सोमवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। जेल सूत्रों का कहना था कि आरोपित जेल दाखिल होने के समय से बीमार था और उसकी किडनियां खराब थी।
जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रताप नगर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण संख्या 147/२०२५ में छोटी नहर के पास पांसल रोड़, जवाहर नगर निवासी आशिक खान 21 पुत्र मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश से 20 मई 2025 को जेल दाखिल करवाया था। राठौड़ ने बताया कि यह आरोपित जेल दाखिल होने के समय से बीमार था। उसकी किडनियां खराब थी। इसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से 28 मई को उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। तीन जून को डिस्चार्ज होने के बाद वह जेल लौटा। 4 जून को उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां 5 जून को उसे जयपुर में भर्ती करवाया गया। 16 जून को उसे जयपुर से डिस्चार्ज किया। 17 जून को वह भीलवाड़ा जेल लौटा। 18 व 20 जून को उसका यहा जिला अस्पताल में डायलेसिस करवाया गया। इसके बाद उसे 21 जून को जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, जिसकी सोमवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। मौत के कारणों की न्यायिक जांच होगी।
