जल्द पुलिस के शिकंजे में होगी गहने झपटने वाली गैंग, लगा सुराग

जल्द पुलिस के शिकंजे में होगी गहने झपटने वाली गैंग, लगा सुराग
X

भीलवाड़ा बीएचएन । ग्रामीण इलाकों में घरों में सोये लोगों के गहने झपटने वाली गैंग जल्द ही भीलवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में होगी। पुलिस को इस गैंग के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। इस गैंग में करीब 5 लोग शामिल होने की बात सामने आई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के आदेश से जिले में संपत्ति संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस टीमें प्रयास कर रही है। इस बीच, पुलिस को एक ऐसी गैंग का सुराग हाथ लगा है, जो ग्रामीण इलाकों में रात में घरों में घुसकर सोये हुये ग्रामीणों के गहने झपट रही है। बताया गया है कि इस गैंग में 5 लोग शामिल हैं, जो रात में बोलेरो लेकर निकलते हैं और वारदात कर फरार हो जाते हैं। यह गैंग चित्तौडग़ढ़ जिले की है, जो आये दिन भीलवाड़ा में वारदात को अंजाम दे रही है। इस गैंग ने गत दिनों बनेड़ा में वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा गैंग ने मांडल में 2 और गंगापुर में दो के साथ ही जिले में आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। इन सभी वारदातों से जल्द ही पर्दा उठने की संभावना जताई जा रही है।

Next Story