यूजर्स को तगड़ा झटका: Jio, Airtel और Vi कंपनियों ने रातों-रात घटा दी डेटा की वैलिडिटी

Jio, Airtel और Vodafone idea यूजर हैं तो फिर आपके लिए बुरी खबर है. अब अलग से डेटा वाउचर लेना आपके लिए बड़ा घाटे का सौदा हो सकता है. जी हां, अब आपको डेटा वाउचर की वैलिडिटी ज्यादा दिनों की नहीं मिलेगी. क्योंकि, देश की तीनों टॉप टेलिकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vi ने डेटा वाउचर प्लान जिसे “Existing वैलिडिटी बेनिफिट” कहा जाता था, उसमें बड़ा बदलाव कर दिया है. तीनों कंपनियों ने एक साथ अपने डेटा वाउचर की वैलिडिटी को घटा दिया है. ऐसे में अब यूजर्स को जरूरत पड़ने पर बार-बार डेटा प्लान लेना पड़ेगा. फिर चाहे वे उसे पूरा इस्तेमाल कर पाए या न.
Existing Validity Benefit प्लान यानी कि अलग से डेटा प्लान जिसे आप अपने मेन रिचार्ज प्लान के साथ लेते हैं. इस डेटा प्लान का इस्तेमाल आप तब तक कर सकते थे जब तक आपके मेन रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी रहती है. मान लीजिए कि आपने Jio, Airtel या Vi का मंथली प्लान लिया है. जिसमें आपका डेली डेटा जल्दी खत्म हो जाता है. ऐसे में आप अलग से 1GB या 2GB वाला डेटा वाउचर प्लान लेते हैं. जिसकी वैलिडिटी आपके 28 दिनों वाले रिचार्ज प्लान तक चलती है. ऐसे में आप आराम से अपने रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी तक डेटा वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या बदल गया?
अब तीनों कंपनियों ने इसमें बदलाव कर दिया है. अब अगर आप अपने रिचार्ज प्लान के साथ 1GB या 2GB वाला रिचार्ज प्लान लेते हैं, तो फिर डेटा प्लान की वैलिडिटी आपको सिर्फ कुछ घंटे या 1 दिन के लिए ही मिलेगी. आप इसका इस्तेमाल पूरे प्लान की वैलिडिटी के साथ नहीं कर सकेंगे. इस नए बदलाव से यूजर्स को बड़ा नुकसान होने वाला है. पहला पूरे डेटा का इस्तेमाल न भी किया गया हो तो उसकी वैलिडिटी खत्म हो जाएगी. दूसरा जल्दी वैलिडिटी खत्म होने के कारण बार-बार डेटा रिचार्ज करना होगा. तीसरा अगर यूजर्स को सिर्फ 300MB या 500MB की जरूरत होगी तो उन्हें पूरे डेटा का पैसा तो देना होगा ही लेकिन वे अगर उसे पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे तो डेटा तो बर्बाद होगा ही पर साथ में पैसे भी बर्बाद होंगे.