काछोला पुलिस ने एक साल से फरार डोडा-चूरा सप्लायर को दबोचा

X
By - bhilwara halchal |18 Jun 2025 7:53 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की काछोला थाना पुलिस ने डोडा-चूरा तस्करी के पंडेर थाने में दर्ज मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपित पर डोडा-चूरा सप्लाई करने का आरोप है।
काछोला पुलिस ने बताया कि पिछले साल पंडेर थाना पुलिस ने कार से डोडा-चूरा जब्त कर समीर व राजू नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक आरोपित एस्कॉर्ट कर रहा था। पंडेर पुलिस ने केस दर्ज किया। इसकी जांच काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी को दी। पचौरी ने इस मामले में एक साल से फरार डोडा-चूरा सप्लायर प्रकाशचंद्र धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान रामेश्वर लाल व कांस्टेबल गोपेश कुमार आदि शामिल थे।
Next Story
