श्रमिक नेता व साथियों पर जानलेवा हमले का वांछित आरोपित कालू गिरफ्तार

श्रमिक नेता व साथियों पर जानलेवा हमले का वांछित आरोपित कालू गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रीको एरिया में लेबर कांट्रेक्ट विवाद में अवैध वसुली एवं रंगदारी के लिए जानलेवा हमला करने के वांछित सुरास निवासी आरोपित कालू लाल 30 पुत्र नंदलाल गुर्जर को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपित पूर्व में गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया जा चुका है।

प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि पन्नाराम पुत्र खेताराम जाट ने 29 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दी कि वे, अपने साथी रीको फोर्थ फेस स्थित माधव चौराहा पर बनी प्याऊ के पास बैठे थे, तभी अचानक दो स्कॉर्पियो व एक कार वहां आकर रुकी। वाहन में सत्यनारायण उर्फ सत्तू पुत्र रतन गुर्जर, गौरीशंकर पुत्र गोपी गुर्जर व आठ-दस अन्य व्यक्ति थे। इनमें से एक के पास पिस्टल व अन्य के पास डण्डे, लोहे के पाइप व तलवारें थी। इन सभी ने परिवादी पक्ष पर जान से मारने के लिए हमला कर दिया। परिवादी व उसके साथियों को गंभीर चोट आई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मामले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश देते हुये डीएसपी सदर श्याम सुंदर विश्नौई के सुपरविजन में एक टीम गठित की। पुलिस ने बताया कि टीम ने प्रतापनगर क्षेत्र में अवैध वसूली एवं रंगदारी के लिए दहशत फैलाने एवं जानलेवा हमला करने के आरोप में सुरास निवासी कालु गुर्जर को गिरफतार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इसी मामले में पूर्व में सत्यनारायण उर्फ सत्तू गुर्जर, साजन खटीक, सुरेश गुर्जर उर्फ सूर्या, सांवरमल गाडरी, ईश्वरचंद आचार्य, नारूलाल बंजारा, भोलू माली को गिरफ्तार और विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया जा चुका है।

Tags

Next Story