सगे भाइयों के शव पहुंचे तो रो पड़ा खामोर, एक ही चिता पर गमगीन माहौल में हुआ दाह-संस्कार, बंद रहे बाजार

सगे भाइयों के शव पहुंचे तो रो पड़ा खामोर, एक ही चिता पर गमगीन माहौल में हुआ दाह-संस्कार, बंद रहे बाजार
X

भीलवाड़ा/ शाहपुरा (किशन वैष्णव)। गुलाबपुरा में गुरुवार की देर शाम ट्रेलर की टक्कर से दो भाइयों की मौत हो गई। शुक्रवार को जब दोनों शव खामोर पहुंचे तो मौजूद हर सख्त की आंख नम हो गई। बाद में दोनों भाइयों के शवों का एक ही चिता पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि खामोर निवासी सोहन व बरदा पुत्र किसना तेली, गांव के ही गोपाल पुत्र सुवा तेली के साथ बाइक पर सूतीखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। गुलाबपुरा में रेलवे पुलिया के पास ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों भाइयों सोहन (60)व बरदा (55) की मौत हो गई, जबकि गोपाल घायल हो गया था। गोपाल का शहर के निजी अस्पताल में उपचार जारी है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।

उधर, शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार सोहन व बरदा के शव के शव लेकर जैसे ही एंबुलेंस खामोर पहुंची, वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई। रिश्तेदार,बेटियों और बेटो की चीत्कार फूट पड़ी। पॉलिथीन में लिपटे शवों को देख हा-हाकार मच गया। इसके बाद अंतिम यात्रा मोक्षधाम पहुंची, जहां एक ही चिता पर दोनों भाइयों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

एक माह पहले गई थी पत्नी की जान

हादसे का शिकार हुये सोहन तेली की पत्नी की करीब एक माह पहले ही मृत्यु हो गई थी। पत्नी के बाद सोहन की मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं बरदा पुत्र किसना तेली की बेटियां व बेटे अभी छोटे हैं।

बंद रहे खामोर के बाजार

ग्रामीणों का कहना है की सडक़ हादसे में दो भाइयों की मौत को लेकर खामोर में शोक छाया रहा। शोक के चलते अंतिम संस्कार तक गांव के बाजार बंद रहे।

Next Story