आईपीएल मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगाते जांबाज खान गिरफ्तार, 5 मोबाइल जब्त, खाताबुक ऐप में मिला हिसाब

आईपीएल मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगाते जांबाज खान गिरफ्तार, 5 मोबाइल जब्त,  खाताबुक ऐप में मिला हिसाब
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर में नौ चौक में एक सूने मकान के बाहर आईपीएल मैचों पर ऑन लाइन सट्टा लगाते जांबाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपित के फोन में खाताबुक ऐप में लाखों रुपये का हिसाब भी मिला। पुलिस ने युवक से तीन एंड्रायड और दो कीपैड मोबाइल व एक लैपटॉप भी जब्त किया है।

जहाजपुर पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से जिले में अवैध ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई के लिए एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन, डीएसपी जहाजपुर नरेंद्र पारीक के सुपरविजन और थाना प्रभारी राजकुमार नायक नेतृत्व में टीम गठित की ।

पुलिस ने बताया कि तीस मार्च को आईपीएस (प्रोबेशनर) और एसएचओ माण्डलगढ़ जतिन जैन ने सूचना दी कि जहाजपुर मे नौ चोक माहेश्वरी समाज के नोहरे के पास एक सूने मकान के बाहर जहाजपुर का रहने वाला जॉबाज नाम का लडका आईपीएल के मैचों पर ऑनलाईन सटटा लगा रहा है। इस सूचना पर दीवान द्वारका प्रसाद मय जाब्ता रात 10.50 बजे उक्त स्थान के पास पहुंचे जहां एक बंद मकान के बाहर चबूतरे पर एल लडक़ा बैठा था, जो फोन में व्यस्त होकर सट्टा लगाता दिखा। वह पुलिस को देखकर सकपका गया। पूछताछ करने पर युवक ने खुद को गाजीनगर, जहाजपुर निवासी जांबाज खान 33 पुत्र बाबू खान मुसलमान बताया। जॉबाज खान के पास लेपटॉप, 3 एन्ड्राईड मोबाईल, दो की पेड मोबाईल, दो पावर बैंक, दो डाटा केबल मिले, जिनमे से दो एन्ड्राईड मोबाईल चल रहे थे। जिस पर दीवान द्वारका प्रसाद ने मोबाईल चेक किये। जांबाज से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे आईडी विद्युतनगर , भीलवाड़ा निवासी कार्तिक जैन पुत्र कैलाश चन्द जैन व मांडलगढ़ निवासी इन्साफ मोहम्मद ने दी है और वे ही इन आईडी को कंट्रोल करते है। जांबाज खाने के फोन में खाताबुक एप मिला जिसमे जॉबाज द्वारा देने वाले रूपये 8,07,448 रूपये थे व प्राप्त करने वाले रुपये 4,55,700 रूपयो का हिसाब मिला जो ऑन लाईन सटटे का लेन देन होना प्रतीत हुआ है। पुलिस ने बताया कि जांबाज खान ने दोनों कीपेड मोबाईल व लेपटॉप का उपयोग कार्तिक व इंसाफ मोहम्मद से बातचीत कर आईपीएल मे क्रिकेट मे सटटा लगाने में उपयोग करना बताया। पुलिस का कहना है कि जांबाज खान व उसके साथियों कार्तिक जैन व इन्साफ मोहम्मद के द्वारा इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के माध्यम से सूचना व संचार माध्यमों का दुरूपयोग कर अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से यह अवैध कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम ें आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन, जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक, दीवान गिरधारी, द्वारकाप्रसाद, कांस्टेबल रामचंद्र, दिनेश, विजय , डीएसटी के राकेश, शंकर लाल व कन्हैया लाल शामिल थे।

Tags

Next Story