भीलवाड़ा में हनीट्रैप मामले में बड़ी कार्रवाई-: बुजुर्ग को अगवा कर साढ़े पांच लाख रुपये वसूले, दो युवतियों सहित 5 गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति को पंचायत के काम के टैंडर स्वीकृत करने के बहाने बुलाने के बाद उसे अगवा कर लडक़ी के साथ उसके जबरन अश्लील फोटो खींच कर साढ़े पांच लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। पुर थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो युवतियों सहित 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग का मुखिया शेरू माली है, जिस पर हत्या सहित विभिन्न अपराधों से संबंधित छह मामले पहले से पुलिस थानों में दर्ज है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आज गुरुवार को पुर थाने उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश कर बताया कि करीबन दो महीने पहले उसके मोबाइल पर एक महिला ने अनजान नम्बरों से कॉल कर कहा कि पंचायत के काम के टेण्डर स्वीकृत करने है । इसके लिए आप सुवाणा आ जाओ। इसके दो-तीन दिन बाद तक महिला ने कई बार कॉल किए व सुवाणा आने को कहा। इसके चलते परिवादी, अपनी कार लेकर सुवाणा जा रहा था । इस दौरान उस महिला ने कहा कि टेण्डर के कागजात लेकर मंै सुवाणा से रवाना हो गई हूूंू और मैं आपकी पंचायत में ही आ रही थी । आप हाईवे पर ही मिल जाना । इसके चलते वह फुटिया चौराहा पहुंचा, जहां पर दो लड़कियां मिली। इन लड़कियों ने परिवादी से कहा कि यहां रोड पर कागजो पर साईन नहीं होंगे । इसलिए कही बैठकर कागजो पर साइन करवाते है। यह कहते हुये एक लडकी परिवादी की गाडी में बैठ गयी व दुरारी लडकी अपनी गाडी लेकर पीछे आने लगी। परिवादी अपनी गाड़ी से सर्विस रोड पर आया तभी अचानक दो बाइक पर चार लडके आए । इन्होंने बाइक आगे लगाकर परिवादी से गाली-गलौच करने लगे कि तू हमारी बहन को लेकर कहां जा रहा है। इन युवकों ने उसके साथ मारपीट की ओर बाद में गाडी में बीच वाली सीट पर डाल दिया। वहां से मारपीट करते हुये ये लोग उसे सुनसान जगह पत्थरों की खदान में ले गये और वहां भी मारपीट कर रुपयों की मांग की। दोनों लड़कियां भी वहां आ गई। इन सभी ने परिवादी के कपड़े खोलकर सीट पर पटक दिया और एक लडक़ी के साथ उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिये। फोटो-वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर परिवादी से दस लाख रुपये की मांग की। बदनामी के डर से परिवादी ने अपने मिलने वाले से रुपये मंगवा कर साढ़े पांच लाख रुपये इन लोगों को दे दिए । इसके बाद ही परिवादी को इन लोगों ने छोड़ा। अब ये सभी लडक़े आये दिन अलग -अलग नबरो से कॉल कर परिवादी को धमकाकर साढे वार लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और रुपये नहीं देने पर फोटो वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन और डीएसपी मांडल मेघा गोयल के सुपरविजन में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने गहनता से पड़ताल कर मुख्य आरोपित कुवाड़ा खान हाल प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 200 फीट रोड निवासी शेरू माली27 पुत्र लादुराम माली, कैलाश 29 पुत्र नारायण जाट निवासी भाखलिया, बागौर, पीयुष 20 पुत्र पप्पु दमामी निवासी मण्डमिया थाना मगरोप व दो युवतियों निर्मला उर्फ निधि 22 व नीतू 22 को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल देवीलाल, महिला कांस्टेबल ममता, सुमित्रा, कांस्टेबल भारत सिंह, जितेंद्र सिंह, डीएसटी टीम के कालूराम धायल, बनवारी विश्नौई, असलम, घीसूलाल, पिंटू शामिल थे।
