पेशी पर कोर्ट आई युवती का अपहरण, पति सहित अन्य पर आरोप, केस दर्ज

X
By - bhilwara halchal |15 Jun 2024 3:23 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। पारिवारिक न्यायालय में चल रहे विवाह-विच्छेद दावे की पेशी पर आई एक युवती का अपहरण कर लिया गया। युवती के पिता ने दामाद सहित अन्य पर कोतवाली थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि श्रवण नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी मनभरी कोर्ट में पेशी पर आई थी। उसका हिन्दु विवाह अधिनियम के तहत 13 बी में आपसी समझौते से विवाह विच्छेद का दावा पारिवारिक न्यायालय में कर रखा था। जिसकी पेशी थी । इस पेशी पर परिवादी, उसकी पत्नी व बेटी मनभरी आये हुये थे। वे, वकील के कोर्ट के पास स्थित ऑफिस में बैठे थे, तभी उसका दामाद तनिष्क, उसकी मां सुमन, बहन व मुंह बोले मामा उस्मान व अन्य लोग आये और परिवादी की बेटी को जबरन उठा ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
