साइको किलर दीपक की निशानदेही से चाकू व गैस सिलेंडर बरामद, दो दोस्तों की जान लेने में किया था इस्तेमाल

भीलवाड़ा बीएचएन। साइको किलर दीपक नायर की निशानदेही से प्रताप नगर पुलिस ने एक चाकू व गैस सिलेंडर बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि दीपक ने इनका इस्तेमाल उसने अपने ही दो दोस्तों की हत्या कर उनके प्राईवेट पार्ट काटने में किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू बापूनगर निवासी दीपक नायर उर्फ कुटुप्पी ने पिछले दिनों अपने ही दो दोस्तों मोनू व संदीप को घर बुलाने के बाद उनका बेरहमी से कत्ल कर दिया और दोनों के प्राईवेट पार्ट काट दिये थे। इस मामले में दीपक को पुलिस ने शनिवार को प्रोडक्शन वारंट के तहत जिला जेल से गिरफ्तार किया था। पुलिस अभिरक्षा में चल रहे आरोपित दीपक की निशानदेही से पुलिस एक चाकू व गैस सिलेंडर बरामद कर लिया। आरोपित ने कत्ल के दौरान इनका इस्तेमाल किया था। इस बीच, पुलिस ने आरोपित से वारदातस्थल की मौका तस्दीक भी करवाई है। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपित दीपक पुलिस की पूछताछ में बार-बार एक ही बात कबूल कर रहा है कि उसके दोस्तों मोनू व संदीप ने उस पर जादू-टोना कर दिया था। इससे उसे अर्निंग लॉस हो रहा था। इसी के चलते उसने दोनों दोस्तों का मार दिया। बता दें कि इन दो दोस्तों की सुबह हत्या करने के बाद उसी रात को दीपक ने अय्यपा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह की मंदिर परिसर में ही बेरहमी से हत्या कर उसका भी प्राईवेट पार्ट काट दिया था।