चाकूबाजी-: पत्नी से अभद्रता, बचाव में गये पति को मारा चाकू, दुकान से ले गये नकदी भी
भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाने के लक्ष्मीपुरा में शुक्रवार शाम तीन लोगों ने एक महिला के साथ अभद्रता की। बीच-बचाव करने आये पति को इन लोगों ने चाकू मार दिया, जो उसे पेट में लगा। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं चाकूबाजी की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लक्ष्मीपुरा निवासी रामेश्वर 45 पुत्र कान्हा माली ने जिला अस्पताल में बीएचएन को बताया कि उसकी गांव में ही परचूनी दुकान है। जहां शुक्रवार शाम वह और उसकी पत्नी बैठे थे। इसी दौरान गोपाल, बालु व एक अन्य वहां आये और पत्नी से अभद्रता करने लगे। रामेश्वर ने बताया कि वह बीच-बचाव करने गया तो इन लोगों ने उसे चाकू मार दिया, जो उसे पेट में लगा। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जो उसे अस्पताल ले गई।
रामेश्वर ने कहा कि हमलावर उसकी दुकान में रखे 40-45 हजार रुपये भी ले गये। उसने बताया कि एक-डेढ़ माह पहले आरोपित पक्ष चंबल लाइन से अवैध कनेक्शन ले रहा था, जिसे उसने टोका था। इसके अलावा उसकी किसी से कोई अदावत नहीं है। फिल्हाल पीडि़त का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।