कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद जीता आईपीएल का खिताब

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद जीता आईपीएल का खिताब
X

नई दिल्ली। IPL 2024 Final मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। केकेआर ने 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती। चेपॉक स्टेडियम में केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी।

114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। नरेन 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गुरबाज ने 39 रन की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वेंकटेश 52 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

केकेआर की तरफ से रसेल ने तीन विकेट चटकाए। हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट मिले। हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली। मार्करम ने 20 रन का योगदान दिया।


कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को हराकर 10 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता। गौतम यह केकेआर की तीसरी ट्रॉफी है। वेंकटेश अय्यर ने शानदार फिफ्टी जड़ी। केकेआर ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

Tags

Next Story