कोटा के व्यक्ति को अगवा कर जेसीबी से बांधा, रिवाल्वर दिखाकर धमकाया, मारपीट कर लूटे दो लाख रुपए, रिहाई के बदले मांगे 20 लाख, केस दर्ज

कोटा के व्यक्ति को अगवा कर जेसीबी से बांधा, रिवाल्वर दिखाकर धमकाया, मारपीट कर लूटे दो लाख रुपए, रिहाई के बदले मांगे 20 लाख, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा। कोटा से पुराने वाहनों की खरीद फरोख्त करने भीलवाड़ा आये व्यक्ति को पांसल गांव से महिंद्रा एक्सयूवी से आए लोगों ने अगवा करने के बाद मैगज़ीन पर ले जाकर न केवल जेसीबी से बांधकर मारपीट की बल्कि उससे 2 लाख रुपए भी छीन लिए और रिहाई के बदले 20 लाख रुपए की और मांग की गई। जैसे तैसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकले पीड़ित ने पुर थाने में चार नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

पुर थाना पुलिस ने बताया कि विज्ञान नगर नूरी जामा मस्जिद के पास कोटा निवासी तजीमुद्दीन पुत्र एनुद्दीन मुसलमान ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें महावीर जाट, छोटू जाट ,महावीर जाट, महावीर जाट का छोटा भाई व अन्य चार पहलवानों को आरोपित बनाया है।

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह कोटा का निवासी है और पुरानी गाडी खरीदने व बेचने का कार्य करता है। 21 अगस्त को वह कोटा से भीलवाडा ट्रांसपोर्ट मार्केट में कनिष्ठ पार्किंग यार्ड में गाड़ी खरीदने आया । उसके पास 2 लाख रूपये थे। वह, ट्रांसपोर्ट नगर से अलास्का रिसोर्ट के पास गाड़ी देखने जाने के लिये अपने परिचित महावीर पण्डित के घर पांसल गया। वहां से उनकी कार लेकर हजारी खेड़ा हाईवे रोड, कनिष्ठ पार्किंग पर जाना था । इस दौरान महावीर पण्डित के घर के बाहर एक बिना नंबरी महिन्द्रा एक्सयूवी सिल्वर कलर की आई। जिसमें छोटू के दो भांजे व उसका छोटा भाई व उनके साथ अन्य चार खतरनाक पहलवान थे, जिन्होंने अपनी गाड़ी से उतरते ही परिवादी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया । एक कपडे में बन्धे उसके 2 लाख रूपये भी लुट लिये। उसे धक्का देकर एक्सयुवी कार में डाल कर ले गये । यह घटना महावीर पण्डित के मकान के बहार लगे सीसीटीवी केमरे में कैद है। परिवादी का आरोप है कि यह लोग उसे मेगजिंन (खान) पर ले गये और वहां जाते ही जेसीबी पर उसे रस्सी से बांध दिया। लातघुसो से मारपीट की । ये लोग बोल रहे थे कि तेरा भाई कहां है। तु उसे बुला। नही तो तुझे गोली मार देंगे ।अगर यहां से तुझे जिन्दा जाना है तो तेरे भाई से 20 लाख रूपये और मंगवा। इतने में वहा पर कोई कालू खां था, उसने उन लोगो को बोला की अभी इसे छोड दो । शाम तक यह इसके भाई को बुला लेगा । इसके बाद इन लोगो ने कहा, कालू खां की जमानत पर ही तुझे शाम तक का वक्त देते है, अपने भाई को रूपये लेकर बुला लेना। परिवादी का आरोप है कि उसे, आरोपितो ने रिवाल्वर भी दिखाया था । महावीर जाट ने धमकी दी कि मेरा मामा सरपंच है। हमारे उपर पूर्व मंत्री का हाथ है। कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड सकता ।इसलिए पुलिस के पास तो जाने का सोचना ही मत ।अगर गया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर परिवादी द्वारा लगाए गए आरोपो की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story