कुरेला श्याम मंदिर में नकबजनी का खुलासा, आरोपी डालू सिंह गिरफ्तार; चोरी का माल बरामद

कुरेला श्याम मंदिर में नकबजनी का खुलासा, आरोपी डालू सिंह गिरफ्तार; चोरी का माल बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा पुलिस ने बड़ी का बाडिया स्थित कुरेला श्याम मंदिर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी डालू सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया।

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि थाणा गांव निवासी नारायणलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी कि 12 सितंबर की रात अज्ञात व्यक्ति मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसा और वहां से इलेक्ट्रिक पूजा मशीन 2, पीतल के तीन घंटे, तांबे का नाग और दानपेटी से नकदी चोरी कर ले गया।

इसी तरह ग्राम पंचायत थाणा के प्रशासक शिवलाल गुर्जर ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पंचायत द्वारा लगवाए गए सोलर सेट, पानी की टंकी, उरियामंगरी, पानी की मोटर और तांबे की केबल चोरी हो गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एएसआई रेवत सिंह को जांच सौंपी। गहन पड़ताल के बाद पुलिस ने धापड़ा (रेल) निवासी डालूसिंह (34) पुत्र धन्नासिंह रावत को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी गया सामान बरामद कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के साथ एएसआई रेवत सिंह, कांस्टेबल कमलेश, हंसराज, राजाराम, राजेश और संदीप शामिल रहे।

Next Story