फैक्ट्री में मजदूर की मौत-: परिजन बोले, मुआवजा नहीं मिला तो नहीं उठायेंगे शव, करेंगे धरना-प्रदर्शन

भीलवाड़ा बीएचएन। रीको स्वरुपगंज स्थित एक फैक्ट्री में ठेकेदार के अधीन कार्यरत एक मजदूर की बीती रात गिरने से मौत हो गई। सोमवार को परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और मुआवजे की मांग रख दी। इनका कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता न तो वे शव का पोस्टमार्टम करवायेंगे और न ही शव लेंगे। धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। फिल्हाल मुआवजे को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
हमीरगढ़ थाने के दीवान विकास कुमार ने बताया कि रीको स्वरुपगंज स्थित श्रीश्याम एग्रो में शक्करगढ़ क्षेत्र के रुपपुरा गांव का दिनेश 32 पुत्र नंदालाल सैन मजदूरी कर रहा था। फैक्ट्री स्टाफ ने पुलिस को बताया कि दिनेश छत से उतरते वक्त सीढिय़ों से नीचे गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उधर दिनेश की मौत की सूचना पर परिजन सोमवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। मृतक के मामा बनवारी सैन ने कहा कि दिनेश बीते तीन साल से इसी फैक्ट्री में ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहा था। सोमवार सुबह 5-6 बजे उन्हें दिनेश की छत से गिरने से मौत की सूचना मिली।
बनवारी ने कहा कि ठेकेदार, दिनेश की मौत छत से गिरने से होना बता रहा है, जबकि पुलिस को सीढिय़ों से गिरने से मौत की बात कही है। इस विरोधाभाषी बयान के चलते वे ठेकेदार की बात से संतुष्ट नहीं है। बनवारी ने कहा कि मृतक दिनेश के तीन साल का एक बेटा और बुजुर्ग माता-पिता है। ऐसे में परिवार अब गुजर-बसर हो पाना मुश्किल है। ऐसे में वे, चाहते हैं कि मृतक आश्रितों को मुआवजा मिले। बनवारी ने चेतावनी दी कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता वे न तो शव का पोस्टमार्टम करवायेंगे और न शव लेंगे। जरुरत पड़ी तो उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा। फिल्हाल मुआवजे को लेकर कोई बात नहीं बन पाई।
