बड़ा ऐलान: सर्व हिन्दू समाज की मांग पर मदरसे को आवंटित जमीन रद्द

सर्व हिन्दू समाज की मांग पर मदरसे को आवंटित जमीन रद्द
X

राजस्थान सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए मावली में मदरसे को आवंटित की गई जमीन को निरस्त कर दिया है। दो दिन पूर्व मावली में सर्व हिन्दू समाज की ओर से जमीन आवंटित किए जाने के विरोध में मावली बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग मरदसे की जमीन आंवटन को निरस्त कराने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे और सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे थे।जमीन आवंटन का विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि मदरसे के नाम पर जमीन मिलने के बाद यहां अवैध गतिविधियों का संचालन होगा, जिससे परेशानियां ही बढ़ेंगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी वहां पहुंचे और जमीन को निरस्त करने का आश्वासन दिया था। उसके बाद राज्य सरकार के उपशासन सचिव बिरदीचंद गंगवाल ने एक आदेश जारी करते हुए जमीन को निरस्त करने के लिए उदयपुर जिला कलेक्टर को आदेश दिया है।





Next Story