देर रात अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर मौत, नहीं हुई शव की पहचान

X
By - मदन लाल वैष्णव |25 July 2025 3:25 PM IST
भीलवाड़ा । नेशनल हाईवे 48 पर बीती देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। mgh अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। रायला थाने के सहायक रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि नेशनल हाईवे 48 अजमेर भीलवाड़ा मार्ग स्थित लांबिया सरहद में बीती देर रात पैदल जा रहे करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक को किसी वाहन ने चपेट में ले लिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई ।सूचना पर रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रायला अस्पताल भिजवा दिया। जहां शव को शवग्रह में सुरक्षित रखवाया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है । मृतक युवक जींस पैंट और शर्ट पहने हुए हैं। उसके हाथ पर गोले में अंग्रेजी में पी लिखा हुआ है। पुलिस म्रतक की पहचान के प्रयास कर रही है।
Tags
Next Story
