सांगानेर में देर रात आगजनी-: सांगानेर में देर रात आगजनी- घर के बाहर खड़े चार दोपहिया वाहन फूंके, बाइक से आये थे बदमाश, सीसी टीवी में कैद हुई वारदात
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के उप नगर सांगानेर में शाहपुरा रोड पर बीती रात गुंडागर्दी की एक घटना सामने आई। यहां बाइक से आये बदमाशों ने एक मकान के बाहर खड़े चार दुपहिया वाहनों को पेट्रोल छिडक़कर आग के हवाले कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। फिल्हाल पीडि़त पक्ष ने इस घटना में किसी को नामजद नहीं किया है। माना जा रहा है कि घटना को रंजिशवश अंजाम दिया गया।
सांगानेर में शाहपुरा रोड निवासी कालू कीर ने बीएचएन को बताया कि बीती रात उनके घर के बाहर एक बाइक से तीन लोग आये। इनमें से एक के पास पेट्रोल भरी बोतल थी। इस युवक ने उसके घर के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों पर पेट्रोल छिडक़ा और आग लगा दी। इसके बाद तीनों युवक बाइक पर बैठकर भाग निकले।
आग से चार दुपहिया वाहन जल गये। इनमें दो दुपहिया वाहन उसके, एक वाहन भाई गोपाल कीर का, जबकि एक पड़ौसी समसुद्दीन का बताया गया है। आग की भनक लगते ही कीर परिवार के साथ ही आस-पास के लोग वहां पहुंचे और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना रात 12 बजे हुई। यह वारदात उसके घर पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। फिल्हाल पीडि़त परिवार ने इस घटना में किसी को नामजद नहीं किया है। वहीं सुभाषनगर पुलिस का कहना है कि आगजनी को लेकर अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
