सेन समाज के दो गुटों में चली लाठियां, आधा दर्जन लोग घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के धांगड़ास गांव में रविवार को सेन समाज के दो गुटों के बीच खेत पर लगी फाटक को लेकर उपजे विवाद में लाठियां चल गई। दोनों ही पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिनमें से चार को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मंगरोप थाने के एएसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि धांगड़ास गांव में रहने वाले सेन समाज के दो पक्षों के खेत पर जाने का एक रास्ता है। इस रास्ते पर एक पक्ष ने फाटक लगा दी। इस पर जो राशि खर्च हुई थी। उस राशि की दूसरे पक्ष से मांग की ओर नहीं देने पर फाटक के रास्ते से निकलने से मना कर दिया। इस बात को लेकर कहासुनी के बाद दोनों ही पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में लाठियां चल गई। इससे एक पक्ष के भैंरूलाल सेन व पवन सैन, जबकि दूसरे पक्ष के लादूलाल सेन, गीता, सुरेश सेन व मुकेश सेन घायल हो गये। इनमें से लादू, सुरेश, मुकेश व पवन सेन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एएसआई सिंह का कहना है कि फाटक लादूलाल पक्ष ने लगवाई थी। फिल्हाल इस घटना को लेकर कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।
