जयपुर डंपर हादसे के बाद सीएम सख्त,: शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस रद्द होगा,आज से 15 दिन तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

जयपुर में डंपर की टक्कर से 14 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यातायात और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए हैं कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाएं। साथ ही ओवरस्पीड और बार-बार चालान काटे जाने वाले चालकों पर भी लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक में परिवहन, पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग को 15 दिन का सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए। यह अभियान मंगलवार 4 नवंबर से शुरू होकर 15 दिन तक चलेगा।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी अवैध कटों को बंद किया जाए, हाईवे पर अतिक्रमण हटाया जाए और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय पर कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यह भी तय हुआ कि सड़क सुरक्षा समितियों की नियमित बैठक नहीं लेने वाले जिला कलेक्टरों से जवाब तलब किया जाएगा। साथ ही, भारी वाहन लाइसेंस नवीनीकरण के दौरान गलत आंखों की जांच रिपोर्ट जारी करने वाले डॉक्टरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर अवैध ढाबे, पार्किंग और निर्माणों को तुरंत हटाया जाए। हाईवे पर वाहन चालकों के लिए नए विश्राम स्थल विकसित किए जाएं और कोहरे के मौसम को देखते हुए सड़कों पर रिफ्लेक्टर और संकेतक लगाए जाएं।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना की स्थिति में घायलों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जाए और ट्रक चालकों की आंखों की जांच 15 नवंबर से 15 फरवरी तक कराई जाए।
सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान नियम तोड़ने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इंटरसेप्टर वाहनों को तैनात कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
