बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली: पेड़ के नीचे खड़ी 25 बकरियों की मौत, चरवाहा बाल-बाल बचा, दहशत में ग्रामीण
भीलवाड़ा बीएचएन। शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 25 बकरियों की मौत हो गई, जबकि चरवाहा बाल-बाल बचा। घटना, मांडलगढ़ थाने के देवगढ़ चरागाह भूमि की बताई गई है।
मांडलगढ़ थाने के सहायक सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल के देवगढ़ गांव में रहने वाला प्रभु पुत्र काना बलाई अपनी बकरियां लेकर देवगढ़ की चरागाह भूमि पर गया था। दोपहर दो से तीन बजे के बीच तेज बारिश होने लगी। इसके चलते उसकी सभी 25 बकरियां एक पेड़ के नीचे चली गई, जबकि प्रभु बकरियों से कुछ दूरी पर छाता ताने बैठा था। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली बकरियों पर गिरी, जिससे सभी 25 बकरियों की वहीं मौत हो गई। इस घटना में प्रभु कुछ दूरी पर होने से बच गया।
प्रभु ने घटना की सूचना पुलिस व ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक से मृत बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया। इस घटना को लेकर देवगढ़ के बाशिंदों में दहशत फैल गई।