आतंकी हमले में मारे गए लोगों की लिस्ट जारी, घायलों के नाम भी आए सामने

: लश्कर ए तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकियों ने मंगलवार को पहलगाम में 27 पर्यटकों की हत्या कर न सिर्फ कश्मीर को बल्कि पूरे देश को दहला दिया है। यह हमला कश्मीरमें आतंकियों द्वारा एक और नरसंहार तक सीमित नहीं है।
हमले में मारे गए 27 लोगों में से 16 के नाम सामने आ चुके हैं। इसमें एक नेपाल और एक साऊदी अरब का भी नागरिक है। इसके अलावा 10 घायल की सूची भी प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है। इसने कश्मीर में सुरक्षा तंत्र की मजबूती के सरकारी ढोल की पोल खोल दी है। यह हमला कश्मीर को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय जगत में एक विवादित क्षेत्र के रूप में प्रचारित करने के पाकिस्तानी षड्यंत्र का एक हिस्सा है। यह हमला उस समय हुआ, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे और भारत में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का दौरा चल रहा है।
यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि आज से 20 वर्ष पूर्व वर्ष 2000 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के भारत दौरे के दौरान पहलगाम से कुछ ही दूरी पर स्थित छत्तिसिंहपोरा में 35 सिखों क हत्या की थी। यह हत्याकांड भी लश्कर के आतंकियों ने ही अंजाम दिया था।
आतंकी हमले में मारे गए लोगों की लिस्ट जारी, घायलों के नाम भी आए सामने
हमले में मारे गए 16 लोगों की सूची भी जारी कर दी गई है. इसमें 10 घायल के नाम भी शामिल हैं. हमले में कर्नाटक के मंजू नाथ, हरियाणा के विनय नरवाल, यूपी के शुभम द्विवेदी, महाराष्ट्र के दिलीप जयराम, नेपाल के सुंदीप, बितेन, यूएई के उधवानी, प्रदीप कुमार, महाराष्ट्र के अतुल श्रीकांत मोने, संजय लखन, जम्मू-कश्मीर के सैयद हुसैन शाह, सूरत गुजरात के हिमत भाई, प्रशांत कुमार, मनीष रंजन, रामचंद्रम, शालिंदर, कर्नाटक के शिवम मोगा का नाम शामिल है.
वहीं घायलों में गुजरात के रहने वाले विनी भाई, मानिक पाटिल, रिनो पांडे, महाराष्ट्र के एस बालचंद्रू, तमिलनाडु के डॉ परमेश्वरम, कर्नाटक के अभिजवम राव, तमिलनाडु के संतरू, ओडिशा की शशि कुमारी, तमिलनाडु के बालचंद्र, मुंबई के सोभित पटेल घायल हुए हैं.
नौसेना के अधिकारी की मौत
पहलगाम हमले में नौसेना के भी एक अधिकारी की मौत हुई है। इस बात की पुष्टि एक अधिकारी ने की। उन्होंने बताया कि इस हमले कोच्चि में तैनात लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्ष) की मौत हो गई है। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी, वो छुट्टी पर थे।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री को दी जानकारी
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
कल रियासी पूरी तरह से बंद
कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं की हुई लक्षित हत्या के विरोध में मंगलवार शाम को हिंदू संगठनों ने रोष रैली निकाली। कल बुधवार 23 अप्रैल को रियासी पूरी तरह से बंद रखने और चक्का जाम करने की घोषणा हुई है।
हिंदू संगठनों ने जम्मू बंद का किया आह्वान
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार शाम को शहर के सलाथिया चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने धार रोड पर धरना देकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनी है तब से ही हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा। शाम करीब सात बजे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर धार रोड पर धरना देकर पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बुधवार को जम्मू बंद का आह्वान किया है।