आईसीआईसीआई बैंक में लिमिटेड कंपनियों की फर्जी पे-स्लिप पेश कर उठाया लाखों का लोन, दो गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |14 May 2025 2:57 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। आईसीआईसीआई बैंक में लिमिटेड कंपनियों की फर्जी पे-स्लिप पेश कर लाखों रुपये का धोखे से लोन उठाने के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि संजय आचार्य व शिवराज तेली ने आईसीआईसीआई बैंक में लिमिटेड कंपनियों की फर्जी पे-स्लिप पेश कर धोखे से लोन उठा लिया। आरोप है कि संजय ने 9.50 लाख रुपये, जबकि शिवराज ने करीब 5 लाख रुपये का लोन उठाया। इस धोखाधड़ी को लेकर बैंक ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। मामले की जांच एएसआई रामेश्वर लाल ने की। जांच के बाद इन दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
Next Story
