उधार दिये 2 लाख, 7 लाख से ज्यादा राशि वसूली, अब 9.50 लाख की कर रहे हैं और मांग, अगवा कर की मारपीट, चेक पर करवाये जबरन हस्ताक्षर
भीलवाड़ा बीएचएन। एक व्यक्ति को दो लाख उधार देकर सात लाख रुपये से ज्यादा राशि वसूल करने के बाद अब साढ़े नौ लाख रुपये की न केवल और मांग की जा रही है, बल्कि पीडि़त को अगवा कर उक्त राशि के सात चेक पर जबरन हस्ताक्षर भी करवा दिये।
भीमगंज पुलिस के अनुसार, यह घटना शाहजी मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय गोपालकृष्ण पुत्र बंशीलाल तोषनीवाल के साथ पेश आई है। तोषनीवाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि महिला आश्रम स्कूल वाली गली में वे, श्रीराम एंटर प्राईजेज के नाम से अपनी दुकान पर इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों की रिपेयरिीग करते हैं। व्यवसाय के अनुक्रम में आजाद नगर के बालूराम पुत्र रामलाल गुर्जर ने तोषनीवाल से संपर्क कर अपने व्यापार के लिए ब्याज पर राशि देने का ऑफर देकर झांसे में लेने के बाद 2021 से 2024 में अलग-अलग तारीखों पर दो लाख रुपये उधार दिये। इसके एवज में परिवादी ने बालूराम को नकद व बैंक के जरिये सात लाख रुपये अधिक राशि अदा कर दी। इसके अलावा परिवादी की दुकान से इलेक्ट्रिक का काफी सामान अगल से बालूराम गुर्जर ले जा चुका है। इसके अलावा परिवादी के मार्फत 2 लाख रूपये से अधिक का किराणे का सामान भी बाजार से आरोपित ने प्राप्त किया है, जिसकी राशि भी परिवादी को अदा नहीं की। आरोप है कि बालूराम डरा-धमका व दबाव बनाकर मूल राशि के अलावा लाखों रुपये सूद के रूप में वसूल लिये। तोषनीवाल का कहना है कि अब आरोपित की परिवादी में कोई राशि बकाया नहीं है। इसके बावजूद वह 9.50 लाख रुपये की और मांग परिवादी से कर रहा है। यह राशि वसूलने के लिए 30 मार्च 24 को बालूराम गुर्जर का लडक़ा नरेश गुर्जर दो अन्य लडक़ो के साथ दुकान पर आया वहां रखी परिवादी की एपी महेश को-ऑपरेटिव अरबन बैंक लि शाखा गांधी नगर की चैक बुक ले ली और परिवादी को अगवा कर 100 फीट मालोला रोड की तरफ अपने खेत पर ले गये और अमानवीय तरीके से मारपीट कर गाली गलौच की । जबरन 07 चैक में 9.50 लाख रुपये की राशि भरकर बालूराम गुर्जर का नाम अंकित करा परिवादी से जबरन ले लिये । पीडि़त को आरोपितों ने 4 घंटे बंधक बनाये रखा । साथ ही धमकी दी कि कोई भी कार्रवाई करने या इसकी जानकारी किसी को देने पर आरोपित उसके बेटे को मार देंगे। इसके पश्चात् विगत दिनों पुन: 20 मई 2024 को बालूराम गुर्जर का लडका नरेश गुर्जर परिवादी की दुकान पर आया और सामान को अस्त व्यस्त कर दिया तथा 10 दिन के अन्दर राशि अदा नही करने पर दुकान पर ताला लगाकर अवैध रूप से कब्जा करने की धमकी दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।