सूने घर के ताले टूटे, नकदी व जेवरात चोरी, युवक ने पीछा किया तो चाकू दिखाकर भाग गया चोर

सूने घर के ताले टूटे, नकदी व जेवरात चोरी, युवक ने पीछा किया तो चाकू दिखाकर भाग गया चोर

भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा में चोर ने एक सूने मकान से 32 हजार रुपये की नकदी व लाखों रुपये के सोने-चांदी जेवरात चुरा लिये। खास बात यह है कि वारदात के दौरान ही गृहस्वामी का बेटा घर पहुंच गया। बाइक की आवाज सुनकर चोर, घर से निकला और पड़ौसी के घर से होकर भागने लगा। करीब चार सौ मीटर तक युवक ने चोर का पीछा किया, तभी चोर ने उसे चाकू दिखाकर डरा दिया, जिससे वह उसे नहीं पकड़ पाया। इस चोरी के बाद कस्बे के बाशिंदों में दहशत है।

करेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कस्बा निवासी सुनील पुत्र प्रभुलाल आचार्य ने रात्रि जागरण होने से रात दस बजे खेत पर गया था, जबकि उसके माता-पिता ननिहाल गये थे। पीछे घर सूना था। रात11.30 बजे सुनील घर पर आया तो उसे करीब 100 मीटर दूर से उसे कमरे की लाईट बंद नजर आई। घर में किसी के घुसने की शंका होने पर सुनील घर पहुंचा। उसकी बाइक की आवाज सुनकर चोर, उसके मकान से निकल कर पड़ौसी घनाश्याम आचार्य के मकान में कूदा। सुनील ने उसका 400 मीटर दूरी तक पीछा किया। चोर के हाथ में एक पीले रंग की थीैली थी, जिसमें परिवादी के घर से चुराई नकदी व जेवरात थे। सुनील को पीछा करता देखकर चोर ने उसे दूर से चाकू दिखाया, जिससे वह डरकर वहीं रुक गया। वहीं चोर भी वहां से निकल गया। सुनील ने घर जाकर सार-संभाल की तो दोनों कमरों के ताले टूटे हुये थे। बक्से के 5 लॉक भी टूटे मिले। बक्से में रखा सोने का नेकलैस 3 तोला, सोने की अंगुठी 5 ग्राम, सोने की चेन वजन 1.5 तोला, चान्दी के पायजैब 2 जोडी 750 ग्राम, चान्दी के 10-12 सिक्के व 32 हजार रूपये की नकदी गायब मिली। सुनील ने रिपोर्ट में बताया कि उक्त जेवरात व नकदी चोर चुरा ले गया। पुलिस ने सुनील की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Tags

Next Story