भीलवाड़ा बस स्टैंड पर फायरिंग करने वाले लोकेश की कल जिला जेल में होगी शिनाख्त परेड

भीलवाड़ा बीएचएन। अपनी परिचित युवती की जान लेने के इरादे से भीलवाड़ा रोड़वेज बस स्टैंड पर फायरिंग करने वाले लोकेश शर्मा की गुरुवार को जिला जेल में शिनाख्त परेड करवाई जायेगी। बता दें कि आरोपित को मंगलवार को अदालत में पेश करने पर शिनाख्तगी की कार्रवाई के लिए जेल भिजवा दिया गया था।
सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को पूछताछ विंडो के सामने जयपुर के गोपालपुरा बाइपास के नजदीक शिवनगर कॉलोनी में रोशन कुमावत के मकान में किराये से रहने वाले लोकेशकुमार शर्मा 35 पुत्र सत्यनारायण शर्मा ने पिस्टल से फायरिंग की। उसके निशाने पर भीलवाड़ा की युवती रानी थी, लेकिन निशाना चूक जाने से गोली कोटा की रुमाना बानो को जा लगी, जिससे वह घायल हो गई थी। हमले के बाद लोकेश को भीड़ ने दबोच कर उसकी पिटाई कर दी। बाद में सुभाषनगर पुलिस ने कोटा निवासी और घायल युवती रुमाना बानो के मामा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लोकेश को बापर्दा गिरफ्तार किया था, जिसे मंगलवार को अदालत के आदेश से जेल भिजवा दिया गया।
इस बीच, पुलिस ने आरोपित लोकेश की गवाह से शिनाख्त करवाने के लिए अदालत में प्रार्थना-पत्र पेश किया। इस पर न्यायालय ने गुरुवार सुबह 11 बजे का समय दिया है। शिनाख्तगी की कार्रवाई एसडीएम की मौजूदगी में जिला जेल में होगी।
पुलिस का कहना है कि आरोपित लोकेश को शिनाख्तगी के बाद पुन: रिमांड पर लेकर हमले में काम लिये हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जायेगी। पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़ा गया आरोपित लोकेश जयपुर में एक नामी कंपनी में रिकवरी का काम करता है।