शेरसिंह हत्याकांड: मुख्य आरोपी 5 दिन के रिमांड पर, 2 को जेल भेजा

कांकरोली भीलवाड़ा राजसमंद हाइवे पर प्रतापपुरा ब्रिज पर हुए सनसनीखेज शेरसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामसिंह को पुलिस ने सोमवार को माउंट आबू से गिरफ्तार कर मंगलवार को पुलिस ने रामसिंह सहित तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से मुख्य आरोपी रामसिंह को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जबकि दो अन्य आरोपियों दुर्गाप्रसाद और शौकीन कुमार को जेल भेज दिए गए।
थाना अधिकारी हंसराम सीरवी ने बताया कि घटना के बाद से फरार चल रहा रामसिंह पिछले सात दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई और खुफिया तंत्र की मदद ली गई, जिसके बाद सोमवार को माउंट आबू से उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में स्थानीय आबू पर्वत पुलिस की सहायता ली गई।गौरतलब है कि 24 जून को आमेट क्षेत्र के खाकरमाला निवासी शेरसिंह की दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस निर्मम हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे, जिसमें से दो को कांकरोली पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य साजिशकर्ता रामसिंह तब से फरार चल रहा था।
पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी रामसिंह से हत्या के कारणों और घटना की साजिश को लेकर गहन पूछताछ करेगी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे जिले को झकझोर दिया था और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी, जिसमें अब सफलता मिलती नजर आ रही है।