गजसिंहपुरा में बड़ा हादसा,: नहाने गए पांच किशोर खारी नदी में डूबे, चार को बचाया, एक की तलाश

नहाने गए पांच किशोर खारी नदी में डूबे, चार को बचाया, एक की तलाश
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शंभुगढ थाना क्षेत्र के गजसिंहपुरा में गुरूवार शाम एक बड़ी घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस गांव से गुजर रही खारी नदी में नहाते समय 5 किशोर डूब गये, जिनमें से चार को ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर बचा लिया, जबकि एक किशोर का पता नहीं चल पाया। इस किशोर की ग्रामीण तलाश कर रहे हैं।

शंभुगढ थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गजसिंहपुरा व सुखीखेड़ा गांव के पांच किशोर गुरुवार को खेतों की ओर गये थे। जहां खेत के नजदीक से गुजर रही खारी नदी में नहाने के लिए ये किशोर चले गये। नदी में नहाते समय एक-एक कर सभी पांच बालक डूब गये। नदी में पानी का बहाव भी तेज था। इन किशोरों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के खेतों में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गांववालों को सूचना दी। इस घटना से गांवों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और शंभुगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों ने तलाश कर नदी में डूबे 5 में से चार किशोरों सुखीखेड़ा निवासी प्रकाश 14 पुत्र रामदेव गुर्जर, पारस 12 पुत्र पीरु भील, गजसिंहपुरा निवासी मंगल 14 पुत्र भैंरू भील व संपत 14 पुत्र रामपाल बलाई को बचा लिया, जबकि गजसिंहपुरा का ही सुशील 16 पुत्र जगदीश बलाई का पता नहीं चल पाया। ग्रामीण इस लापता किशोर की नदी में तलाश कर रहे हैं। नदी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुये हैं।

--

Next Story