हाइवे पर बड़ी वारदात- लिफ्ट लेकर लुटेरे ने चालक को नशीली कोल्डड्रिंक पिला कंटेनर से 56 लाख के टायर लूटे

हाइवे पर बड़ी वारदात- लिफ्ट लेकर लुटेरे ने चालक को नशीली कोल्डड्रिंक पिला कंटेनर से 56 लाख के टायर लूटे
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। अजमेर हाइवे स्थित लांबिया टोल के पास एक ढाबे पर मिले अनजान व्यक्ति ने लिफ्ट लेने के बाद चालक को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश करने के बाद ट्रक में लदे 56 लाख रुपये टायर लूट लिये। अगले दिन जब चालक को हौश आया तो उसने खुद को कोटपुतली जिले के भाबरू थाना इलाके के एक होटल पर पाया। ट्रक से सभी टायर गायब थे। चालक ने यह रिपोर्ट भाबरू थाने में दी, लेकिन घटना रायला थाना इलाके की होने से एफआईआर रायला भिजवा दी गई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मैसर्स कोस्मो केरिंग प्रा.लि. के जनरल मैनेजर और पूणे निवासी श्यामसुंदर मित्तल ने कोटपुतली जिले के भाबरू थाने में रिपोर्ट दी कि भूपेशकुमार चौधरी का कंटेनर पर अलवर जिले के आलमपुरा गांव का निवासी प्यार सिंह पुत्र सुंदरसिंह रायसिंह चालक था। इस कंटेनर में 11 जून को मुंबई से एक कंपनी के टायर भरे गये। यह टायर पटियाला, पंजाब ले जाने थे। चालक कंटेनर को लेकर रवाना हुआ। टायर की कीमत 5621407. 93 रुपये है।

जनरल मैनेजर ने रिपोर्ट में बताया कि चालक ने 13 जून को कंटेनर रायला थाना इलाके में लांबिया टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रोका। जहां चालक को एक अनजान व्यक्ति मिला। उसने चालक से क से जयपुर तक ले जाने के लिए कहा, लेकिन चालक ने मना कर दिया। इसके बाद ढाबा संचालक ने चालक से कहा कि इसे जयपुर छोड़ देना। ढाबा संचालक के कहने पर चालक ने उक्त अनजान व्यक्ति को बैठा लिया और ढाबे से रवाना हो गया। करीब 8-10 किलामीटर आगे जाने के बाद उक्त व्यक्ति ने चालक से कहा कि उसे पानी पीना है। गाडी में रखा पानी गरम होने से उसने एक ढाबे पर गाड़ी रोक दी। यह व्यक्ति ढाबे पर गया और वहां से एक पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। उसने चालक को एक गिलास में कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे चालक पी गया। इसके बाद कंटेनर स्टार्ट कर वहां से रवाना होकर एक-दो किलोमीटर चले ही थे कि चालक को चक्कर आने लगे। उसने कंटेनर को साइड पर खड़ा कर दिया और चॉबी जेब में रखकर लेट गया। तब तक अनजान व्यक्ति कंटेनर में चालक के साथ था। इसके बाद चालक को होश नही था। 14 जून 2024 को समय 11-12 बजे बहडोदा पुलिया के पास हाईवेकिंग होटल से पहले बाजवा ढाबा पर चालक को होश आया । उसे कंटेनर में रखे टायर नहीं मिले। चालक का आरोप है कि उसे अनजान व्यक्ति ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर टायर चोरी कर लिये। पुलिस ने घटनास्थल रायला टोल (लाम्बिया टोल प्लाजा)पुलिस थाना रायला क्षेत्र का होने से उक्त बिना नंबरी एफआईआर रायला थाने को भिजवाई। इस पर रायला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story