बड़ा रेल हादसा टला: कोलायत में मालगाड़ी पलटी, बीकानेर-जैसलमेर रूट ठप्प!

बड़ा रेल हादसा टला: कोलायत में मालगाड़ी पलटी, बीकानेर-जैसलमेर रूट ठप्प!
X


बीकानेर। मंगलवार सुबह बीकानेर-जैसलमेर रेलमार्ग पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। कोलायत के पास इंदा का बाला गांव के नजदीक एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। सुबह करीब 7 बजे यह मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) अचानक पटरी से उतर गई, जिससे उसके 8 डिब्बे एक-दूसरे से अलग होकर करीब 10 से 20 फीट दूर तक जा गिरे।

गनीमत रही कि यह हादसा एक मालगाड़ी के साथ हुआ, अन्यथा उसी ट्रैक से गुजरने वाली बीकानेर-जैसलमेर पैसेंजर ट्रेन (14704) में बड़ा नुकसान हो सकता था। रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

पटरी का 'बेड' उखड़ गया! 100 फीट तक ट्रैक क्षतिग्रस्त

हादसा इतना भीषण था कि पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पटरी के टुकड़े एक-दूसरे पर चढ़कर करीब 2 फीट ऊपर तक पहुंच गए। लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया, लेकिन स्पीड में होने के कारण चार डिब्बे तो दूर तक गिरे, जिसके बाद कुल 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, लगभग 100 फीट तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं और डिब्बों को हटाने तथा ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

पैसेंजर ट्रेन रद्द, यात्री परेशान

इस दुर्घटना के चलते बीकानेर से जैसलमेर के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन संख्या 14704 को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर रवाना होने वाली थी। इस रूट पर केवल यही सवारी गाड़ी चलती है, जिसकी आवाजाही देर रात तक सामान्य होने की उम्मीद है, जिसके बाद ही यातायात बहाल हो सकेगा।

रेलवे के सीनियर डीसीएम भूपेश यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए किसी के हताहत न होने की जानकारी दी है। ट्रैक की मरम्मत के लिए रिकवरी ट्रेन को मौके पर बुलाया गया है, जिससे जल्द से जल्द मार्ग को फिर से शुरू किया जा सके।

Next Story